
समस्त चराचर जगत जो दृश्यमान और मानव नेत्रों से परे भी है उन पर नवग्रहों का आधिपत्य है. नवग्रह सभी जीवो के के ऊपर सदा प्रभावी रूप से कार्य करते है, आप चाहे या न चाहे वो सदा आपके साथ रहते है. हमे उन का कभी अनुभव होता है और कभी नहीं भी. हम इन्हें अनुकूल कर के अपने जीवन को सार्थक कर सकते है, जिस के लिए...