जय श्री राम भक्तों , आप सभी ने नवरात्री पे श्री दुर्गा के नवार्ण मंत्र की साधना जप पूजन आदि किया होगा. यह मंत्र देवी का मन्त्र राज कहलाता है और साधको का प्रिय मंत्र है. तंत्र जगत में कदम रखने वाले सभी नव साधकों को यह मंत्र अपनी और आकर्षित करता ही है क्यूंकि यह देवी माता का मंत्र है जो अपने पुत्रों के लिए उन देवी ने बनाया है, मैंने इस गुरु पूर्णिमा के बाद अपने गुरु और देवी के आशीर्वाद से इस मंत्र का पूर्ण पुरश्चरण सम्पन्न किया है. अतः जो भी देवी भक्त या नव साधक इस मंत्र का जप करना चाहते है या मुझ से जुड़ना चाहते है, वो जुड़ सकते है, वो सभी मेरे ईमेल आई डी पे संपर्क कर सकते है . कृपया ध्यान रखे मैं केवल इसी मंत्र की दीक्षा दे सकता हूँ क्यूंकि पुरश्चरण भी इसी मंत्र का किया है.
Email Id-: sriabhishek.dubey191@gmail.com
मंत्र दीक्षा (दक्षिणा शुल्क) : ५००० रूपये
Please mention Pratham Matrika Nyas, Dwitiya Matrika Nyas, Tritiya Matrika Nyas, Shaddevi Nyas, Shadang Nyas, Saptashati Nyas and 8 Gupta Nyas
ReplyDelete